Tuesday 18 September 2012

आई अब LG की बारी


आई अब LG की बारी
स्मार्ट फोन की दुनिया में अभी बीते दिनों पहले सैमसंग और एप्पल दोनों नामी गिनामी कंपनीयों ने हैंडसेट निकाले दोनो ही फोन एक दूसरे को टक्कर देते दिखाई दिए आईफोन 5 ने अपनी रिकोर्ड दर्ज बुकिंग की इस स्मार्ट फोन को 24 घंटो के अंदर ही 20 लाख ऑर्डर मिले। ठीक वैसे ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 ने भी धूम मचाई। बाजार में ऐसे स्मार्ट फोन की लिस्ट में एलजी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी ने अपने नए एंड हाईफोन सीरिज में एक और नया फोन मंगलवार को ऑप्टिमस जी शामिल किया है। सैमसंग और एप्पल से मुकाबले को तैयार आप्टिमस जी अपने ताकतवर हार्डवेयर ओर अपग्रेडेशन के साथ मौजूद है।

                                            
वैसे अगर देखा जाए तो अभी तक स्मार्टफोन के बिजनेस में ज्यादा सफल नही हो पाया है ।सैमसंग और एप्पल की तुलना में एलजी अपनी पहचान बनाने में नाकाम ही रहा है क्योंकि दोनों कंपनी एक दूसरे को ही कड़ी टक्कर देने का दम खम रखती है दोनों कंपनी के स्मार्टफोन ही यूजर्स को ज्यादा लुभाते हैं बावजूद इसके एलजी को उम्मीद है कि उसका ये ऑप्टिमस जी स्मार्टफोन मोटोरोला ,एचटीसी, ZTE, जैसी कंपनियों से मुकाबले को तैयार है
लगातार नए नए स्मार्टफोन के लॉच होने से एक बात तो साफ है कि बाजार में इन फोनों ने युवाओं के बीच अपनी खासी पहचान बनाई हुई है इसकी वजह यही है कि जो एप्लीकेशन स्मार्टफोन के अंदर पाई जाती है वो किसी और में नही होती साथ ही ऐसे ऐसे फीचर यूजर को इसके अंदर मिलते हैं जिसे पहली बार देखकर आश्चार्यचकित होना लाजमी है। तो कुछ ऐसा ही फीटर इस स्मार्टफेन में भी यूजर्स को आश्चार्यचकित करने के लिए मौजूद है इस फोन के फीचर की बात करे तो यह फोन आपकी आवाज सुनकर तस्वीर को अपने अंदर उतार लेगा। मतलब इसका कैमरा वाइस कमांड से एक्टिवेट होगा।
अगर इसकी और खूबियों की बात की जाए तो इस.......
1.       फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 4.7 इंच की स्क्रीन है जिसकी पिक्चर क्वालिटी जबरदस्त है जो आईफोन 5 और एस 3 को कड़ी टक्कर दे सकती है
2.       इसका फ्रंट केमरा 1.3 मेगापिक्सल है इसका रिजोल्यूशन 1280x786p है
3.       ऑप्टिमस जी गूगल के एंड्रायड 4.0 ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा
4.       एलजी ने अपने इस फोन में Adreno 320 GPU के साथ 1.5 GHz Qualcomm का क्वाड कोर स्नैपड्रगेन प्रोसेसर लगाया है यह फोन सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क पर काम करने का साथ एक बार में कई ऑपरेश्नंस को पूरा कर सकता है
5.       तो वही इस फोन की मैमौरी 64 जीबी तक बढाई जा सकती है
6.       ऑप्टिमस जी में 2GB DDR2 RAM लगी हूई। कनेक्टीविटी के लिए OLTE/ 3G WIFI 802.11 B/G/N Blutooth,gps और agps जैसे ऑप्शन है
हाल ही मे बाजार में आईफोन 5,सैमसंग नोट 2 ,नोकिया लूमिया 920,और मोटोरोला का ड्रायड रेजर जैसे स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं ऐसे में देखना होगा कि एलजी ऑप्टिमस जी इन फीचरों के साथ उपभोक्ताओं में किस कदर अपने आप को शामिल कर पायेगा ?
Ankur panchal 18.9.12

No comments:

Post a Comment